'पहले भारत सबसे बराबर दूरी बनाकर रखता था, अब कदम मिलाकर चलता है', बोले PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब भारत ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर कुछ कहता है तो दुनिया सुनती है. कुछ समय पहले जब मैंने कहा कि ये युद्ध का समय नहीं है, तो उसकी गंभीरता सभी ने समझी. उन्होंने कहा, 'मैंने जब कहा 'यह युद्ध का समय नहीं है' (This is not the era of war) तो उसकी गंभीरता सबने समझी.'
Read More

Post a Comment

0 Comments