थिएटर्स में री-रिलीज हुई SRK और प्रीति की 'वीर जारा'

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'वीर जारा' एक बार फिर से थिएटर्स में पहुंची है. पहली बार 20 साल पहले थिएटर्स में रिलीज हुई ये फिल्म अभी भी थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ जुटा रही है. शाहरुख और प्रीति जिंटा की 'वीर जारा' एक बार फिर से थिएटर्स में न सिर्फ जनता का दिल जीत रही है, बल्कि दमदार कमाई भी कर रही है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'वीर जारा' करीब 300 शोज के साथ री-रिलीज हुई और पहले ही दिन से इसने दर्शकों को खींचना शुरू कर दिया. री-रिलीज के ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म ने 1.10 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है यानी 90 लाख से ज्यादा. फिल्म की डिमांड देखते हुए फिल्म के 100 शोज और बढ़ाए जा चुके हैं और अब ये फिल्म करीब 400 स्क्रीन्स पर चल रही है.
Read More

Post a Comment

0 Comments