अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में आया तेज भूकंप... सड़कों पर पहाड़ से पत्थर गिरे, घरों में सामान बिखरे- VIDEO

दक्षिणी कैलिफोर्निया की अनुभवी भूकंप विज्ञानी लूसी जोन्स के अनुसार, भूकंप एल्सिनोर फॉल्ट जोन के निकट 8.3 मील (13.4 किलोमीटर) गहराई में आया था. एल्सिनोर फॉल्ट जोन कैलिफोर्निया के सबसे व्यस्त भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है तथा प्रसिद्ध सैन एंड्रियास फॉल्ट सिस्टम का हिस्सा है, जहां हर साल कम से कम 4.0 तीव्रता का एक भूकंप आता है.
Read More

Post a Comment

0 Comments