'न मजहब ऐसी मांग करता है, न कोई मदरसा...', बच्ची से वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगे जाने पर बोले SP सांसद

पाकबड़ा स्थित जामिया असानुल बनात गर्ल्स मदरसे पर 13 वर्षीय नाबालिग से एडमिशन से पहले वर्जिनिटी (मेडिकल) टेस्ट माँगने का आरोप लगा है. प्रभावित परिवार ने 500 रुपये वसूली और टीसी न देने का भी दावा किया है. मामले की जांच चल रही है; मदरसे के एक शिक्षक ने आरोपों को खारिज किया है.
Read More

Post a Comment

0 Comments