latest news
रतन टाटा की याद में डॉग ने छोड़ा खाना, पार्थिव शरीर के पास बैठा रहा 'गोवा'
दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा का जानवरों के प्रति प्यार जगजाहिर था. रतन टाटा के निधन के बाद गुरुवार को मुंबई के NCPA ग्राउंड में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है, जहां उनके बेहद करीब माना जाने वाले स्ट्रीट डॉग 'गोवा' भी पहुंचा था. डॉग के वहां पहुंचे के बाद गमगीन माहौल और ज्यादा मार्मिक हो गया. डॉग की देखभाल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि 'गोवा' ने सुबह से कुछ नहीं खाया है. 
Read More
Read More
Post a Comment
0 Comments