अपनों के 'खेल' से कांग्रेस फेल! हरियाणा चुनाव में भितरघात पर राहुल गांधी लेंगे एक्शन?

चुनाव से पहले ही हरियाणा कांग्रेस में आपस में ही इतनी खींचतान थी कि दावा हुआ टिकट तक ज्यादातर हुड्डा कैंप ले गया. अलग अलग रिपोर्ट्स के आधार पर सामने आया कि आंकड़ा कहता है कि हरियाणा में 90 में से 89 टिकट जो कांग्रेस ने बांटे, उनमें हुड्डा कैंप के प्रत्याशी 72 थे. सैलजा गुट के 10, केंद्रीय नेतृत्व की सिफारिश से चार मिले, सुरजेवाला कैंप को दो, अजय यादव अपने बेटे के लिए एक टिकट पाए. और इसमें हुड्डा कैंप के 42 फीसदी प्रत्याशी जीते.
Read More

Post a Comment

0 Comments