इमरान खान को लेकर परिवार-समर्थक परेशान, आखिर पूर्व पाक PM पर क्यों है इतना सस्पेंस?

पाकिस्तान की सियासत में इन दिनों सिर्फ एक ही नाम गूंज रहा है... इमरान खान. जिन्हें लेकर सड़क पर संग्राम है, संसद में शोर है. इमरान खान पर सस्पेंस हर ओर है. रावलपिंडी से लेकर इस्लामाबाद तक और लाहौर से लेकर पेशावर तक, इमरान के समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं. इमरान खान की जेल में हत्या की खबरों से तूफ़ान खड़ा हो गया है. आखिर इमरान खान पर आसिम मुनीर ने इतना सस्पेंस क्यों बनाकर रखा है? देखें ये स्पेशल शो.
Read More

Post a Comment

0 Comments