इंडियन आर्मी को मिला 'सुपरवेपन', जानें पिनाका LRGR 120 की ताकत

भारत ने ओडिशा के चांदीपुर में पिनाका-LRGR-120 रॉकेट का सफल परीक्षण किया है. इस नए संस्करण की मारक क्षमता 40 किलोमीटर से बढ़ाकर 120 किलोमीटर कर दी गई है जिससे यह दुश्मन के एयरबेस, सैन्य ठिकाने और कमांड सेंटर को दूर से ही सटीक रूप से तबाह कर सकता है. यह रॉकेट नेविगेशन और कंट्रोल किट से सुसज्जित है और 10 मीटर के दायरे में लक्ष्य को निशाने पर ले सकता है.
Read More

Post a Comment

0 Comments